शहडोल में गोली कांड के आरोपियों की तलाश में गई पुलिस पार्टी पर हमला, तीन पुलिसकर्मी घायल
Saturday, Mar 22, 2025-02:18 PM (IST)

शहडोल। (कैलाश लालवानी): मध्य प्रदेश में ही नहीं बल्कि देश में भी इन दिनों पुलिस पर हमला करने के लगातार मामले सामने आ रहे है। पुलिस पर हमला करने का ताजा मामला एमपी के शहडोल जिले से सामने आया है, जहां गोली कांड के मामले में तपतीस करने गई शहडोल जिले की बुढार पुलिस पर ईरानी मोहल्ला के लोगों ने झड़प करते हुए पथराव कर दिया। इस हमले में 3 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए, पुलिस पार्टी पर हुए हमले के बाद शहडोल पुलिस ने 17 लोगों के खिलाफ नामजद सहित 4 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की पड़ताल में जुट गई है। वहीं आरोपियों की तलाश में मध्यप्रदेश के अलावा उत्तरप्रदेश व छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों की पुलिस शहडोल के चक्कर लगा रहीं है। शहडोल जिले की बुढार पुलिस ने केशवाही चौकी क्षेत्र में सराफा व्यापारी से गोली कांड के मामले में बुढार थाना क्षेत्र के ईरानी मोहल्ला में तफ्तीश के लिए गई थी।
ईरानी मोहल्ले में मध्यप्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़, यूपी, राजस्थान समेत अन्य राज्यों में लाखों के ज्वेलरी की चोरी के मामले में वांटेड आरोपी यूसुफ और तौहीद के बार में पूछताछ कर रही थी, इस दौरान कथित फिरोज नामक व्यक्ति मिल गया जिससे पुलिस बातचीत कर मोबाइल में एक नंबर डायल किया , नंबर डायल करते ही वह वहां से भाग खड़ा हुआ और वहां मौजूद महिलाएं और अन्य लोग भड़क गए और पुलिस पार्टी पर हमला बोल दिया और पथराव कर दिया ,इस पथराव में पुलिस पेट्रोलिंग में गए पुलिसकर्मी बलभद्र, आशीष तिवारी, कृष्णा मिश्रा, महिला पुलिसकर्मी सरिता सिंह समेत प्राइवेट चालक कृष्णा तिवारी घायल हुए हैं, पुलिस पार्टी पर हमला मामले में बुढार पुलिस ने हमला करने वाले 17 लोगों के खिलाफ नामजद व 4 अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
आपको बता दें कि बुढार थाना क्षेत्र के ईरानी मोहल्ले में रहने वाले यूसुफ और तौहीद मध्यप्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़ के जिला सूरजपुर प्रेमनगर थाना क्षेत्र में एक सराफा दुकान से लाखों के जेवरात लेकर भागे थे, इसी तरह छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिप के रामानुज थाना क्षेत्र में भी लाखों के जेवरात चोरी की घटना को अंजाम दिया ,इतना ही नहीं बिलासपुर में 60 लाख से अधिक के जेवरात पार किए है, इसके साथ ही उत्तरप्रदेश के महराजगंज में भी यूसुफ जेवरात की चोरी कर फरार है। इसके अलावा राजस्थान सहित अन्य राज्य की पुलिस भी इनकी तलाश में लगातार शहडोल जिले के चक्कर लगा रही है। अभी भी यूपी से सब इंस्पेक्टर पवन कुमार व छत्तीसगढ़ के एसआई रंजीत सोनवानी अपनी पुलिस टीम के साथ दोनों आरोपियों की तलाश में शहडोल के चक्कर लगा रहे हैं।