पुलिस ने युवक को टेबल पर लिटाकर बेरहमी से पीटा, बोला- बोल तूने चोरी की है

Sunday, Feb 28, 2021-05:59 PM (IST)

टीकमगढ़: टीकमगढ़ जिले में पुलिस की अमानवीयता का चेहरा आया सामने, जहां पलेरा थाने का आरक्षक थाने के टेबल पर एक युवक को बेरहमी से बेल्टों से पीट-पीट कर चोरी कबूल करने को कह रहा है, जबकि पिट रहा युवक बार-बार चोरी करने से ना केवल इंकार कर रहा है बल्कि रहम की भीख मांग रहा है। पुलिस की इस क्रूरता क वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो पुलिस अधिक्षक के पास पहुंचा तो दोषी पुलिसकर्मी को लाइन अटेच कर दिया है।

PunjabKesari

इस पूरे घटनाक्रम ने एक बार फिर मध्य प्रदेश पुलिस का दागदार चेहरा सबके सामने ला दिया है, कि पुलिस कैसे निरापराध लोगों को पीट पीट कर जबरिया जुर्म कुबूल करा कर अपराधी सिद्ध कर देती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News