शिवपुरी में करेरा पुलिस ने चोर गिरोह को पकड़ा, 8 बाइक बरामद ,पूछताछ में हुए कई खुलासे..
Sunday, Aug 25, 2024-04:33 PM (IST)
शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में आने वाले करेरा क्षेत्र में पुलिस ने बाइक चोर गिरोह को पकड़ लिया है और बाइक चोर गिरोह के चार सदस्यों से चोरी की 8 बाइक भी बरामद कर ली हैं। पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज कर उनसे अन्य चोरी के संबंध में भी पूछताछ शुरू कर दी है, प्राप्त जानकारी के अनुसार पकड़े गए चोर शिवपुरी दतिया और गुना जिले से ताल्लुक रखते हैं और एक जिले से बाइक को चोरी करते हैं और दूसरे जिले में बेच देते हैं।
करेरा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार करेरा पुलिस ने करही बस स्टैंड से दतिया जिले के रहने वाले रोहित को पकड़ा था। जब उससे पूछताछ की गई तो उसने सीहोर और थाना क्षेत्र में रहने वाले अपने एक साथी सत्येंद्र रावत का नाम बताया पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए सत्येंद्र रावत को पकड़ लिया और चोरी की दो बाइक बरामद कर ली।
रोहित गौतम और सत्येंद्र रावत ने पूछताछ में गुना जिले के रहने वाले अपने दो साथियों के नाम बताए पुलिस गुना जिले से दोनों आरोपियों को पकड़ कर लाई अब तक चारों आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की कुल 8 बाइक बरामद की हैं।