खरगोन में मिर्च के बीच की जा रही थी गांजे की खेती, पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा

Wednesday, Oct 09, 2024-05:49 PM (IST)

खरगोन। (वाजिद खान): मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में बेड़िया और बिस्टान पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजे की अवैध खेती का पर्दाफाश कर मौके से बड़ी मात्रा में गांजे के पौधे बरामद किए हैं,जिसकी कीमत करीब 13 लाख रुपए बताई जा रही है। गांजे की अवैध खेती का पर्दाफाश करते हुए खरगोन एसपी धर्मराज मीणा ने बताया की पुलिस द्वारा निरंतर शराब माफिया और गांजा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। 

इसी क्रम में बेडिया पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की ग्राम पिपरीखेडी के अनील भिलाला तथा ग्राम बाल्या के पठान भिलाला दोनों के द्वारा अपने-अपने खेत में मिर्ची की फसल के बीच गांजे की खेती की जा रही है। सूचना के आधार पर बेड़िया पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए मौके से 1026 गांजे के पौधे जिनका कुल वजन 332 किलोग्राम जब्त किया। 

PunjabKesariवहीं दूसरी कार्रवाई बिस्टान पुलिस के द्वारा की गई। यहां पुलिस ने ग्राम आवली माणकचंद पाटील के खेत से 90 गांजे के पौधे जब्त किए जिनकी कीमत करीब दो लाख रुपए बताई जा रही है। दोनों कार्रवाई में बड़ी मात्रा में गांजा जब्त करने के साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस अधीक्षक ने दोनों थानों की पुलिस को पांच-पांच हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News