थाने का घेराव करने आए NSUI कार्यकर्ताओं को पुलिस ने खदेड़ा
Wednesday, Aug 07, 2019-05:31 PM (IST)

जबलपुर: भारतीय राष्ट्रीय संगठन (एनएसयूआई) और प्रोफेसर आरपीएस चंदेल के बीच कॉलेज में विवाद हो गया था। जिसके बाद एनएसयूआई के कार्यकर्ता प्रोफेसर के खिलाफ मामला दर्ज करने को लेकर सिविल थाने का घेराव किया। ऐसे जब एनएसयूआई के कार्यकर्ता जबरदस्ती थाने मे घुसने की कोशिश कर रहे थे तो पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए वाटर केनन से पानी की बछौरें फैंकी। जिससे सभी कार्यकर्ता पीछे हट गए। इस दौरान भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। वहीं एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब तक प्रोफेसर के खिलाफ पुलिस कार्यवाही नहीं करती है तब तक हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा। पुलिस ने भी एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के खिलाफ हंगामा और सड़क जाम को लेकर मामला दर्ज कर लिया है।
आपको बता दें कि 3 अगस्त को B.Ed काउंसलिंग के दौरान एक छात्र का प्रोफेसर के साथ विवाद हो गया था जिसके बाद एनएसयूआई उक्त छात्र के समर्थन में उतर आई थी। वहीं एबीवीपी ने शिक्षक आरपीएस चंदेल का समर्थन किया था। जिसके बाद एबीवीपी ने एनएसयूआई के खिलाफ कार्यवाही को लेकर कलेक्ट्रेट का घेराव किया था।