पुलिस आरक्षक ने बड़े चाकू से काटा केक, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Wednesday, Nov 11, 2020-06:22 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के राम नगर में एक आरक्षक द्वारा अपने जन्मदिन पर चाकू से केक काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसको लेकर द्वारकापुरी पुलिस ने पूरा मामला संज्ञान में लेकर कार्रवाई की बात कही है।

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Indore, crime, Dewas police, knife cut cake

बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले मल्हारगंज थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर चाकू से केक काटने का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब आठ लोगों को गिरफ्तार किया था। वहीं ताजा मामला द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के राम नगर का है। जहां देवास में पदस्थ एक आरक्षक का चाकू से केक काटते हुए सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें द्वारकापुरी पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए देवास SP को पत्र व वीडियो के माध्यम से इंदौर पुलिस ने कार्रवाई करने आग्रह किया। वीडियो में आरक्षक द्वारा चाकू से केक काटते हुए देखा जा सकता है। हालांकि इंदौर पुलिस ने चाकू से केक काटने वाले पुलिस वाले के खिलाफ एक्शन लेने की बात तो कही है। लेकिन ये देखने वाली बात होगी कि पुलिस आरक्षक पर क्या कार्रवाई होती है। 
PunjabKesari, Madhya Pradesh, Indore, crime, Dewas police, knife cut cake


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas Tiwari

Related News