पुलिस आरक्षक ने पेश की मिसाल, मानसिक रूप से विक्षिप्त के काटे बाल

5/3/2020 6:12:39 PM

आगर मालवा (फहीम उद्दीन कुरेशी): लॉक डाउन के दौरान पुलिस की सख्ती के तो आपने बहुत सारे दृश्य देखे होंगे। लेकिनर अब आगर मालवा जिले के कंटेंटमेंट क्षेत्र मुल्तानी मोहल्ला एवं हॉटपूरा में ड्यूटी पर तैनात पुलिस आरक्षक बालेंद्र सिंह के मानवता को दर्शाते हुए तस्वीरें भी सामने आई हैं। जिसमें वे एक विक्षिप्त रूप से घूम रहे युवक के सिर के बाल काट रहे हैं और दाढ़ी सेव कर रहे हैं।


PunjabKesari
ये तस्वीर जो आप देख रहे हैं वो है आगरमालवा जिले के कंटेनमेंट क्षेत्र में पदस्थ आरक्षक बालेंद्र सिंह जादोन की, उन्होंने जो अपने क्षेत्र में मानसिक विक्षिप्त घूम रहे एक युवक के सिर पर बड़े-बड़े बाल एवं दाड़ी काफी गंदी अवस्था मे देखी, तो उन्होंने खुद ही उसके बाल काटे। यह सोच कर कि इस गंदी अवस्था मे कही इस विक्षिप्त युवक को कोरोना ना घेर ले। आरक्षक ने आसपास के रहवासियों से सामग्री जमा कर अपने साथियों की मदद से इस मानसिक विशिप्त व्यक्ति का मुंडन करते हुए उंसकी दाड़ी कटिंग कर दी। यही नहीं उसे साफ कपड़े पहनाते हुए भोजन भी कराया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News