भोपाल के तीन क्षेत्रों में कर्फ्यू, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात, ये है वजह

Sunday, Jan 17, 2021-11:57 AM (IST)

भोपाल(इजहार हसन खान): पुराने भोपाल में जमीन विवाद को लेकर तीन संवेदनशील क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। मामला कबाड़खाना क्षेत्र में एक जमीन पर बाउंड्री निर्माण से जुड़ा हुआ है। इसलिए इलाके से सटे एरिया थाना हनुमानगंज, टीला जमालपुरा और गौतम नगर क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था भंग होने का खतरा है। इसे देखते हुए एहतियात के तौर पर कलेक्टर अविनाश लवानिया ने पुराने भोपाल के इन क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया है।

PunjabKesari

दरअसल, इलाके में 30 हजार वर्गफीट जमीन पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) बाउंड्री वॉल बनवा रहा है। कुछ लोगों ने आपत्ति जताकर जमीन को वक्फ बोर्ड की बताई थी। इसके बाद मामला कोर्ट गया था। वहीं फैसला केशव नीडम के पक्ष में आया और केशव नीडम के पदाधिकारी पुराने भोपाल के कबाड़खाना क्षेत्र में लगभग 30 हजार वर्ग फीट भूमि पर फेसिंग कर रहे हैं।

PunjabKesari

लेकिन स्थानीय लोगों व विशेष समुदाय के लोगों द्वारा विरोध करने की आशंका है। किसी प्रकार की अशांति न हो, इसलिए जिला एवं पुलिस प्रशासन ने ऐहतियात के तौर पर यह कदम उठाया है। सारे एरिया में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Related News