Wife की अश्लील फोटो पोस्ट करने वाले पति के खिलाफ एक मामला दर्ज, जाने पूरी कहानी

Saturday, Aug 13, 2022-06:02 PM (IST)

ग्वालियर (अंकुर जैन): ग्वालियर में पति ने पत्नी की फोटो और वीडियो एडिट करके उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद पीड़ित पत्नी ने मामले की शिकायत क्राइम राज्य से की है। खास बात यह है कि आरोपी पहले भी पत्नी के अश्लील फोटो एडिट करके सोशल मीडिया पर पोस्ट कर चुका है। जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है। 

PunjabKesari

फरार पति की तलाश में जुटी पुलिस 

ग्वालियर पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर पति के खिलाफ मामला दर्ज किया है और आरोपी की धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं। पति-पत्नी में विवाद के बाद आरोपी ने इस हरकत अंजाम दिया है। वहीं दोनों के चल रहे विवाद का मामला कुटुंब न्यायालय में भी चल रहा है। इसके साथ ही थाना गोले के मंदिर में पीड़िता द्वारा आरोपी पर प्रताड़ित करने का मामला भी दर्ज है। पुलिस फिलहाल आरोपी पति की तलाश कर रही है।
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Related News