लक्ष्मीबाई लड़ी थी गोरों से...अब लड़ना है चोरों से... प्रियंका गांधी के दौरे से पहले पुलिस ने हटाए सिंधिया के खिलाफ लगे पोस्टर

Friday, Jul 21, 2023-02:38 PM (IST)

ग्वालियर(अंकुर जैन):  कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज ग्वालियर के दौरे पर हैं। वे आज ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ में महारैली को संबोधित करेगी। लेकिन उनके आने से पहले ही रानी लक्ष्मीबाई की समाधि के पास में सिंधिया के खिलाफ लगे पोस्टर्स से बवाल मच गया। पोस्टर्स में रानी लक्ष्मीबाई का जिक्र करते हुए सिंधिया को गद्दार बताया गया। पोस्टर सामने आने के बाद पुलिस ने विवादित पोस्टर हटवा दिए जिससे कांग्रेस नेता भड़क गए, हालांकि पुलिस का कहना है कि जो पोस्टर रास्ते बाधित कर रहे थे उन्हें हटवाया गया है।

PunjabKesari

क्या लिखा है पोस्टर में...

पोस्टर में ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके खानदान को टारगेट करते हुए गद्दार लिखा हुआ है। पोस्टर पर सुभद्रा कुमारी चौहान की कविता खूब लड़ी मर्दानी की वो लाइनें भी लिखी गई जो सिंधिया परिवार को निशाने पर लेती हैं, पोस्टर के उपरी हिस्से में लिखा वीरांगना लक्ष्मीबाई लड़ी थी गोरों से, प्रियंका दीदी अब लड़ना है चोरों से, पोस्टर के निचले हिस्से में लिखा 1857 में रानी लक्ष्मीबाई से गद्दारी, 1967 डीपी मिश्रा कांग्रेस मुख्यमंत्री से गद्दारी और 2020  में मुख्यमंत्री कमल नाथ के साथ गद्दारी, ये इतिहास है सिंधिया खानदान का। पोस्टर सामने आने के बाद तत्काल इसकी चर्चा शहर में होने लगी, समाधि स्थल पर मौजूद पुलिस ने इन पोस्टर बैनर को वहां से हटवा दिया तो कांग्रेस नेता भड़क गए, पोस्टर लगाने वाले विष्णुकांत शर्मा ने कहा कि सिंधिया के दबाव में ग्वालियर के पुलिस और जिला प्रशासन ने ये पोस्टर हटवाये हैं, ये गलत है, उधर सीएसपी विजय भदौरिया ने कहा कि पोस्टर वीआईपी के रास्ते में बाधा पहुंचा रहे थे इसलिए हटवा दिए हैं।

PunjabKesari

बता दें कि मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। पिछले चुनावों में ग्वालियर से कांग्रेस को 34 में 26 सीटें मिली थी इसलिए कांग्रेस का फोकस इस अंचल पर बहुत अधिक है। इसीलिए प्रियंका गांधी की सभा ग्वालियर में मेला मैदान में आज आयोजित की गई है।

PunjabKesari

प्रियंका गांधी ग्वालियर में जिस जन आक्रोश रैली को संबोधित करेंगी उसमें करीब 1 लाख लोगों के जुटने का अनुमान लगाया जा रहा है, खास बात ये है कि प्रियंका ग्वालियर में रानी लक्ष्मीबाई की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगी और ऐसा करने वाली वे पहली गांधी होंगी लेकिन उनके समाधि पर पहुंचने से पहले ही विवादित पोस्टर वहां पहुंच गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News