गाड़ी में छुपाकर लाए जा रहे थे 80 लाख रूपये, अंतर्राज्यीय गिरोह के दो आरोपी गिरफ्तार, ऐसे रिकवर हुए पैसे

6/22/2022 5:13:37 PM

कोंडागांव (सतेंद्र शर्मा): 80 लाख रूपये नगद के साथ पुलिस ने अंतर्राज्यीय गिरोह (interstate gang) के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फरसगांव थाना पुलिस (pharasgaon police station) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 80 लाख रूपए जब्त किए हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपी गाड़ी में स्पेशल चेंबर बनाकर 80 लाख रुपए छिपाया ले जा रहे थे। कोंडागांव जिले की फरसगांव पुलिस ने अवैध रूप से परिवहन करते हुए 80 लाख रूपये नगदी रकम बरामद किया है। 

PunjabKesari

वाहन चैकिंग की दौरान पकड़ी गई कार

पुलिस को अवैध तरीके से बड़ी रकम ले जाने की सूचना मुखबिर से मिली थी। जिसके बाद फरसगांव थाना पुलिस ने वाहनों को जांच शुरू की। वाहनों की तलाशी के दौरान एक सफेद रंग की कार की तलाशी ली गई, जिसमें यह रकम बरामद हुई। कोंडागांव एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि गाड़ी में स्पेशल चैंबर बनाकर उसमें रकम छुपाकर रखी गई थी। पकड़े गए दोनों आरोपी गुजरात के रहने वाले हैं और रकम हैदरबाद से होते हुए उत्तरप्रदेश ले जाने के फिराक में थे। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News