गुंडा गर्दी पाप है, अब नहीं करेंगे...नहीं करेंगे, नशे के लिए बन गए चोर तो पुलिस ने सिखाया सबक

9/24/2021 6:47:00 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर की विजय नगर थाना पुलिस ने एक बाइकर्स गेंग को गिरफ्तार किया है जो राह चलते लोगों के मोबाइल फोन छीनकर भाग जाते थे। सभी आरोपी नशे के आदि है और नशे की लत पूरी करने के लिए लूट की वारदातों को अंजाम दिया करते थे। पुलिस ने गिरफ्तार कर सभी का उसी इलाके में जुलूस भी निकाला।

PunjabKesari

इंदौर में लगातार कई इलाकों में मोबाइल लूट की घटना करने वाले बाइकर्स गेंग को विजय नगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से दर्जनभर मोबाइल सहित दो बाइक बरामद हुई है। आरोपियों ने शहर के अलग-अलग इलाकों में कई घटनाओं को अंजाम दिया था। घटना के बाद यह इतनी तेजी से बाइक लेकर भागते थे कि सड़कों पर दिखाई नहीं देते थे।

PunjabKesari

आरोपी नशा करने के लिए मोबाइल लूटते थे और उसे तुरंत किसी भी दुकान पर बेचकर ब्राउन शुगर, गांजा जैसे मादक पदार्थ खरीद कर नशा करते थे। आरोपियों पर इंदौर के अलग-अलग थानों में कई अपराध दर्ज है। वही पुलिस उसी इलाके में लेकर गई जहां यह लूट करके भाग रहे थे। पुलिस ने इनसे उठक बैठक भी लगवाई साथ ही बदमाश यह कहते चल रहे थे गुंडा गर्दी पाप है... अब नहीं करेंगे नहीं करेंगे

PunjabKesari

दरसअल, आईजी हरिनारायण चारी व डीआईजी मनीष कपूरिया के निर्देश पर बाइकर्स को पकड़ने के लिए थाने की एक खुफिया टीम तैयार की थी। सभी जवानों को पल्सर 180 cc गाड़ियों पर गश्त करने के लिए कहा था। जिससे कि वारदात के बाद जैसे ही आरोपी की सूचना मिले तुरंत टीम बाइक से इनका पीछा कर आरोपियों को पकड़ सके। विजय नगर थाने की टीम को देर रात शहर के कई इलाकों में सक्रिय किया गया।

PunjabKesari

थाना प्रभारी तहजीब काजी के अनुसार विजयनगर के 74 व 54 नंबर स्कीम में बुधवार को सूचना मिली थी कि बाइक पर तेज गति से आए। बदमाश अज्ञात व्यक्ति का मोबाइल लेकर भागे है, जिसके बाद पुलिस ने अपने पुलिस बाइकर्स को तुरंत सेट पर सूचना दी जिसके बाद सभी पुलिसकर्मियों ने इलाके को घेरना शुरू किया और पुलिस के सभी जवानों ने लगभग 1 किलोमीटर पीछा कर लोकेश, राज व शुभम पुत्र गिरफ्तार किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News