पन्ना में आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला! थाना प्रभारी को कुल्हाड़ी मारी, गांव बना छावनी!

Wednesday, Oct 22, 2025-10:36 PM (IST)

पन्ना। (टाइगर खान): मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के बृजपुर थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव में बुधवार को आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस दौरान बृजपुर थाना प्रभारी महेंद्र सिंह भदौरिया पर एक हमलावर ने कुल्हाड़ी से वार कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया।

हमले में एक अन्य पुलिस कर्मी भी घायल हुआ है। दोनों को पहले स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उनकी हालत गंभीर होने पर सतना के बिड़ला अस्पताल रेफर किया गया है।

PunjabKesariघटना की सूचना मिलते ही एसपी और एडिशनल एसपी मौके पर पहुंचे। इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और धरमपुर गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

सूत्रों के अनुसार, पुलिस एक आरोपी को पकड़ने गई थी, तभी अचानक गांव वालों ने हमला कर दिया। फिलहाल, हमलावरों की तलाश जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News