सीएम के कार्यक्रम से पहले ब्यावरा में महाबवाल! जिला पंचायत अध्यक्ष को उठा ले गई पुलिस

Saturday, Oct 18, 2025-02:11 PM (IST)

राजगढ़ : मुख्यमंत्री के ब्यावरा आगमन पर बड़ा विवाद देखने को मिला। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष चंदर सिंह का नाम आमंत्रण पत्र में होने के बावजूद उन्हें अंदर जाने से रोक दिया गया। चंदर सिंह ने आरोप लगाया कि “सीएम को छिपाकर ब्यावरा में लाया जा रहा है, और सच्चाई बताने से मुझे रोका गया।”

उन्होंने नाराज़गी जताते हुए कहा “अब राजगढ़ जिले की धरती पर सीएम का हेलीकॉप्टर भी नहीं उतरने दूंगा।” पुलिस ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए उन्हें कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश से रोक दिया। चंदर सिंह ने आरोप लगाया कि CM को छिपाकर ब्यावरा में लेकर आ रहे हैं, हकीकत बताने से मुझे रोका गया। अब राजगढ़ जिले की धरती पर सीएम का हेलीकॉप्टर भी नहीं उतरने दूंगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News