जीतेगें हम हारेगा कोरोना! महिलाओं ने लिया प्रण बगैर मास्क और उचित दूरी के नहीं मनाएंगे कोई भी फेस्टिवल

12/21/2021 6:47:48 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को देखते हुए प्रेशियस पर्ल और संवेदना संस्था इंदौर ने एक अनोखी पहल की है। संस्था ने आने वाले त्योहारों को देखते हुए इस बात का प्रण लिया कि हमारी संस्था जो भी त्यौहार मनाएगी उसमें 2 गज की दूरी और मास्क पहनना जरूरी होगा और यह हमारा सिद्धांत रहेगा। हाल ही की बात की जाए तो साल के आखिर में मनाए जाने वाला क्रिसमस पर्व का सेलिब्रेशन करने के लिए संस्था के सदस्य शहर के एक निजी होटल में पहुंचे। ताज्जुब हुआ कि 30 से अधिक संख्या में एक साथ महिलाएं खुशियों में झूम रही थी क्रिसमस सेलिब्रेट कर रही थी। देखने वाली बात यह रही कि सभी के चेहरे पर मास्क लगा हुआ था।

PunjabKesari

इतना ही नहीं संस्था की एक सदस्य ने आम आदमी के लिए कुछ गुस्से में इतना भी कहा कि सरकार द्वारा दी गई कोरोनावायरस इन का पालन हम नहीं करते हैं लेकिन जब हालात बिगड़ते हैं और लॉक डाउन की स्थिति आती है तो फिर कोरोना प्रोटोकॉल को याद करते हैं और सरकार को दोषी ठहराते हैं। कुल मिलाकर मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में इन पढ़ी लिखी और समझदार महिलाओं ने एक बेहतर सोच के साथ एक खूबसूरत संदेश आम शहरी के लिए दिया, जिसमें मुख्य आकर्षण तेजी से फैल रही कोरोना महामारी और उसकी रोकथाम और बचाव को सामने रखते हुए खुशियों को बांटा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News