3 दिसबंर तक मतगणना स्थल पर रहेगी त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था- इंदौर पुलिस कमिश्नर
11/20/2023 3:51:00 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मतदान संपन्न हो चुके है। अब सब की निगाहें 3 दिसंबर को होने वाली मतगणना को लेकर है। इंदौर पुलिस कमिश्नर ने बताया कि मतगणना स्थल पर तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही मतगणना वाले दिन सभी प्रकार की सुरक्षा इंतजाम किए जाएंगे और विजय जुलूस की भी सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी।
आपको बता दें इंदौर में नेहरू स्टेडियम में त्रिस्तरीय सुरक्षा के बीच मतगणना की मशीन रखी गई है। इसके साथ ही 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे से नजर भी रखी जा रही है। इस पूरे मामले को लेकर इंदौर पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर ने बताया कि 3 दिसंबर तक स्ट्रांग रूम की व्यवस्था त्रिस्तरीय लगी हुई है। इसके साथ ही 3 तारीख को होने वाली मतगणना की भी सुरक्षा व्यवस्था की जानी है और विजय जुलूस की भी सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी।
पूरे प्रदेश में यह व्यवस्था की जानी है और इंदौर में संपूर्ण बल के साथ यह पूरी व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही इंदौर पुलिस कमिश्नर ने बताया कि मतगणना वाले दिन जो छिटपुट घटनाएं हुई हैं। उसमें कल शहर में 12 प्रकरण दर्ज किए गए हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
उमेश पाल हत्याकांड में प्रशासन का बड़ा एक्शन, अतीक अहमद के भाई अशरफ की पत्नी जैनब का मकान किया कुर्क

Recommended News

चुनावी नतीजों के बीच ‘इंडिया' गठबंधन का बड़ा फैसला

घर में लगाएं भोलेनाथ की ऐसी तस्वीर, जिंदगी की परेशानियां होंगी दूर

मिजोरम में आज होगी वोटों की गिनती...छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे पीएम मोदी, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल