3 दिसबंर तक मतगणना स्थल पर रहेगी त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था- इंदौर पुलिस कमिश्नर
Monday, Nov 20, 2023-03:51 PM (IST)
इंदौर(सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मतदान संपन्न हो चुके है। अब सब की निगाहें 3 दिसंबर को होने वाली मतगणना को लेकर है। इंदौर पुलिस कमिश्नर ने बताया कि मतगणना स्थल पर तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही मतगणना वाले दिन सभी प्रकार की सुरक्षा इंतजाम किए जाएंगे और विजय जुलूस की भी सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी।
आपको बता दें इंदौर में नेहरू स्टेडियम में त्रिस्तरीय सुरक्षा के बीच मतगणना की मशीन रखी गई है। इसके साथ ही 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे से नजर भी रखी जा रही है। इस पूरे मामले को लेकर इंदौर पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर ने बताया कि 3 दिसंबर तक स्ट्रांग रूम की व्यवस्था त्रिस्तरीय लगी हुई है। इसके साथ ही 3 तारीख को होने वाली मतगणना की भी सुरक्षा व्यवस्था की जानी है और विजय जुलूस की भी सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी।
पूरे प्रदेश में यह व्यवस्था की जानी है और इंदौर में संपूर्ण बल के साथ यह पूरी व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही इंदौर पुलिस कमिश्नर ने बताया कि मतगणना वाले दिन जो छिटपुट घटनाएं हुई हैं। उसमें कल शहर में 12 प्रकरण दर्ज किए गए हैं।