कमलनाथ सरकार की नाकामयाबी की तस्वीरें, बिना इमारत खुले में चल रहा प्राइमरी स्कूल

Wednesday, Feb 19, 2020-10:41 AM (IST)

शहडोल: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में सरकार की नाकामियों की मुंह बोलती तस्वीरें सामने आई है जहां एक प्राथमिक स्कूल बिना इमारत के चल रहा है। इससे भी बड़ी बात यह है कि स्कूल छह साल पहले शुरू हुआ था। देश के भविष्य को ऐसी पढ़ाई करते देख जनप्रतिनिधि सरकार और शिक्षा विभाग के अधिकारी के कार्यों पर प्रश्न चिन्ह लगा देता है। इस संबंध में कटनी के मुख्य शिक्षा अधिकारी जगदीश चंद्र गोमो ने कहा, मैंने स्वयं स्थिति का संज्ञान लिया है। विद्यालय का निर्माण जल्द ही शुरू होगा तथा उसके लिए हरसंभव मदद दी जाएगी।

वहीं शिक्षा विभाग के एक अधिकारी का कहना है, मुझे इसकी जानकारी नहीं है। जिले के अधिकांश स्कूलों के लिए भवनों का निर्माण किया गया है। यदि कोई स्कूल बिना इमारत के चल रहा है तो हम इसके लिए निर्माण का प्रयास करेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News