इंदौर की महिला सरपंच का 15 अगस्त को प्रधानमंत्री दिल्ली में करेंगे सम्मान, पंचायत में जनता से जुड़े तेजी से हुए विकास कार्य
Monday, Aug 12, 2024-04:09 PM (IST)
इंदौर। (सचिन बहरानी): पूरे देश में करीब 2 लाख 50 हजार से अधिक सरपंचों में से 200 महिला सरपंचों को उनकी पंचायत में बेहतर कार्य के लिए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त को दिल्ली के लाल किले से सम्मानित करेंगे। उन 200 महिला सरपंचों में से इंदौर जिले से लसूडिया परमार की महिला सरपंच त्रिशिता का चयन हुआ है। दरअसल सरपंच त्रिशिता वाजपेई ने अपनी पंचायत में विकास कार्य और जनता से जुड़े कार्य किए हैं। यह पहली पंचायत है,जहां बच्चों के लिए खेल मैदान बनवाया गया है।
साथ ही पूरी पंचायत में मात्र अभी अपने 2 साल के कार्यकाल में 80 फीसदी अंडरग्राउंड ड्रेनेज लाइन बिछाई जा चुकी है, साथ ही तालाब गहरीकरण किया गया है जिसके कारण जमीन का जलस्तर साल भर अच्छा बना रहता है, इसके साथ ही गांव की महिलाओं के उज्जवल भविष्य और आत्मनिर्भरता के लिए महिला आजीविका सिलाई सेंटर की स्थापना की गई।
इसके अलावा सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण जिले में सबसे ज्यादा टैक्स कलेक्शन भी इसी पंचायत में हुआ है। त्रिशिता का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा सम्मान होने की खबर सुनने के बाद से उनके परिवार और पंचायत में ख़ुशी का माहौल है।