VIDEO: जब SC/ST एक्ट के विरोध में मंत्री को दिखाए काले झंडे, गाड़ी पर फेंकी चूड़ियां

Sunday, Sep 02, 2018-10:49 AM (IST)

मुरैना: जिले में भारतीय डाक विभाग के कार्यक्रम में शामिल होने आए स्वास्थ्य मंत्री रुस्तम सिंह को SC/ST एक्ट को लेकर विरोध का सामना करना पड़ा। सवर्ण समाज के लोगों ने उन्हें काले झंडे दिखाते हुए ‘मुरैना से वापस जाओ’ के नारे लगाए और उनकी गाड़ी पर चूड़ियां भी फेंकी गईं।

PunjabKesari

दरअसल, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रुस्तम सिंह मुरैना के जीवाजीगंज टाउनहॉल में भारतीय डाक विभाग के कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। इस दौरान SC/ST एक्ट को लेकर सवर्ण समाज ने उनका कड़ा विरोध करते हुए उन्हें काले झंडे दिखाए। इतना ही नहीं इस दौरान उनकी गाड़ी पर चूड़ियां भी फेंकी गई। यही नहीं, प्रदर्शनकारियों ने पीएम मोदी और सीएम शिवराज के खिलाफ भी नारे लगाए।

PunjabKesari

खास बात यह है कि इस दौरान पुलिस प्रशासन भी मौके पर मौजूद था लेकिन, सिर्फ मूकदर्शक बनकर ही रह गया। प्रशासन की मौजूदगी के बावजूद भी लोगों ने रुस्तम सिंह की गाड़ी को रोककर अपना विरोध प्रदर्शन किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Prashar

Related News