इंदौर में रसोई गैस वितरकों का कमीशन नहीं बढ़ाने को लेकर हल्ला बोल, 6 नवंबर तक मांग नहीं मानी तो गैस वितरण कर देगें बंद
Wednesday, Oct 29, 2025-10:39 PM (IST)
इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर में रसोई गैस सिलेंडर के करीब डेढ़ सौ वितरकों ने अपना कमीशन बढ़ाने की मांग को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ इंदौर के रीगल चौराहे पर जोरदार प्रदर्शन किया। भारत गैस, इंडेन और एचपी गैस के वितरकों ने एक साथ आकर मशाल रैली निकाली और महात्मा गांधी की प्रतिमा पर एकत्रित होकर जमकर नारेबाजी की।

देश भर के गैस वितरक केंद्र सरकार द्वारा गैस टंकियों की सप्लाई में कमीशन बढ़ाने को लेकर प्रदर्शन कर रहे है। इसी कड़ी में इंदौर के वितरकों ने भी प्रदर्शन किया। वितरकों का मुख्य विरोध गैस टंकियों के वितरण कमीशन को लेकर है, जिसे पिछले तीन सालों से बढ़ाया नहीं गया है। वितरकों ने बताया कि केंद्र सरकार के ही एक सर्वे में प्रति सिलेंडर 135 रुपये कमीशन बढ़ाने की अनुशंसा की गई थी, लेकिन सरकार इस पर कोई निर्णय नहीं ले रही है।
6 नवंबर तक मांग नहीं मानी तो देश भर में गैस वितरण पूरी तरह से करेंगे बंद
गैस वितरक एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें 6 नवंबर तक नहीं मानी जाती हैं, तो वे देश भर में गैस वितरण पूरी तरह से बंद कर देंगे। इस चरणबद्ध आंदोलन से देशभर में लाखों उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर की आपूर्ति में भारी किल्लत का सामना करना पड़ सकता है। वितरकों ने सरकार से उनकी वाजिब मांगों को तुरंत स्वीकार करने का अनुरोध किया है।

