मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 173 नए मामले आए सामने

Sunday, Jun 07, 2020-11:11 PM (IST)

भोपाल, सात जून (भाषा) मध्यप्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 173 नए मामले सामने आए, जिसके बाद प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या 9,401 तक पहुंच गयी।

राज्य में पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से 13 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या 412 हो गयी है।

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से इंदौर एवं भोपाल में तीन—तीन, उज्जैन एवं खंडवा में दो—दो और बुरहानपुर, सागर एवं मंदसौर में एक—एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’
उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में कोरोना वायरस से अब तक सबसे अधिक 156 मौत इन्दौर में हुई हैं। उज्जैन में 64, भोपाल में 64, बुरहानपुर में 18, खंडवा में 17, खरगोन में 13, सागर में 11, जबलपुर में 10, देवास एवं मंदसौर में नौ—नौ लोगों की मौत हुई है। ’’
अधिकारी ने बताया के प्रदेश में पिछले 24 घंटे में भोपाल में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 39 नये मामले आये हैं, जबकि इंदौर में 27, श्योपुर में 18, ग्वालियर में 12, खरगोन एवं मुरैना में 10—10, देवास एवं शाजापुर में सात—सात, उज्जैन एवं भिण्ड में छह—छह, नीमच में आठ, जबलपुर, खंडवा, बड़वानी एवं सागर में चार—चार, रायसेन, छतरपुर एवं रतलाम में दो—दो और आगर मालवा में एक नया मरीज मिला है।

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश के कुल 52 में से अब तक 51 जिलों के लोग कोविड—19 से संक्रमित पाये गये हैं।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य में कुल 1,058 निषिद्ध क्षेत्र हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

This news is Edited By PTI News Agency

Related News

इंदौर में चंदन के पेड़ चोरी होने का मामला आया सामने, पुलिस जांच में जुटी

मध्यप्रदेश में कुपोषण के खिलाफ मिली बड़ी कामयाबी, CM मोहन बोले- युद्ध मिशन मोड में जारी रहेगा

कमलनाथ के सामने बैठक में भिड़ गए कांग्रेस नेता, जमकर की मारपीट

पिकनिक मनाने आए स्टूडेंट की बृहस्पति कुंड में डूबने से मौत, SDERF टीम ने निकाला शव

धार से इंदौर आए परिवार का 4 साल का बच्चा हुआ लापता ,पुलिस तलाश में जुटी

ज्वेलरी शॉप में कट्टा दिखाकर 5 करोड़ की लूट, सीसीटीवी फुटेज आया सामने

रायसेन में बस और एंबुलेंस की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत, एंबुलेंस चालक की दर्दनाक मौत

जुल्म की इंतहा: घर के सामने पेशाब करने पर दलित दिव्यांग की बेरहमी से पिटाई, शर्ट उतरवाकर करवाई नाली की सफाई

सीएम मोहन बोले- स्वच्छ भारत मिशन में नवाचारों के साथ MP ने रचे नए कीर्तिमान

ग्वालियर में चाकू से गोदकर युवक की हत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी..