गोपी कृष्ण सागर बांध परियोजना से होगा 354 गांवों को फायदा : महेंद्र सिंह सिसोदिया

Tuesday, Sep 15, 2020-08:13 PM (IST)

भोपाल, 15 सितंबर (भाषा) मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने मंगलवार को कहा कि गोपी कृष्ण सागर बांध परियोजना से प्रदेश के गुना-बमोरी क्षेत्र के 354 गांवों को उनके घरों में पाइप लाइनों से पेयजल सुविधा मिलेगी।

सिसोदिया ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘राज्य सरकार ने 461 करोड़ रुपये की इस परियोजना को मंजूरी दे दी है। इस योजना के तहत आने वाली लागत का 50 प्रतिशत केंद्र सरकार द्वारा वहन किया जाएगा और शेष राशि राज्य सरकार देगी।’’
उन्होंने कहा कि इस परियोजना से कुल 354 गांव लाभान्वित होंगे, जिनमें बमोरी के 223 गांव और गुना के 131 गांव शामिल हैं।

सिसोदिया ने बताया कि योजना के तहत 62,000 पेयजल नल कनेक्शन दिए जाएंगे और इसका क्रियान्वायन मध्य प्रदेश जल निगम द्वारा किया जाएगा।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Related News