मध्यप्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना, आईएमडी ने जारी किया ‘रेड अलर्ट’

7/23/2021 3:32:55 PM

भोपाल, 23 जुलाई (भाषा) भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को मध्यप्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में अलग-अलग स्थानों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाते हुए दो ‘रेड अलर्ट’ जारी किए।

नागपुर स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार शुक्रवार को अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने का अनुमान है।

आईएमडी भोपाल के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि बैतूल जिले के भैंसदेही कस्बे में पिछले 24 घंटे में सुबह साढ़े आठ बजे तक सर्वाधिक 275 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि प्रदेश के 16 जिलों में इस दौरान भारी से बहुत भारी बारिश हुई है।

अधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। इसके अलावा, मानसून की एक गर्त रेखा मध्यप्रदेश के रीवा जिले के ऊपर से गुजर रही है और एक अपतटीय गर्त रेखा महाराष्ट्र के तट से केरल तक जा रही है। इससे मध्यप्रदेश में फिर से बारिश शुरू हो गई है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News