मुख्यमंत्री चौहान ने भोपाल में आंगनबाड़ी केंद्र का दौरा किया, बच्चों से बातचीत की

5/19/2022 6:42:38 PM

भोपाल, 19 मई (भाषा) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बृहस्पतिवार को यहां एक आंगनबाड़ी केंद्र में ‘‘ अडॉप्ट एन आंगनवाड़ी ’’ कार्यक्रम के तहत बच्चों के साथ बातचीत की। मुख्यमंत्री ने इस आंगनवाड़ी को गोद लेकर रंग-रोगन सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं व्यक्तिगत रूप से करवाई है।

एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उत्तर टीटी नगर क्षेत्र के सुनहरी बाग स्थित केंद्र का दौरा किया जिसे स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत विकसित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि चौहान बच्चों के साथ फर्श पर बैठ गए और उनसे बातचीत की। मुख्यमंत्री ने बच्चों से उनकी दिनचर्या, खाने की पसंद सहित अन्य चीजों के बारे में पूछा तथा बच्चों को टॉफियां और पेंसिल भी बांटी। उन्होंने प्रदेश सरकार की लाड़ली लक्ष्मी योजना के लाभार्थियों के बारे में भी बातचीत की।

इस अवसर पर भोपाल के जिलाधिकारी अविनाश लवानिया और नगर निगम आयुक्त केवीएस चौधरी सहित वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News