मप्र सरकार ने भोपाल, इंदौर में जी-20 सम्मेलनों की लिए समिति गठित की

7/05/2022 5:47:26 PM

भोपाल, पांच जुलाई (भाषा) मध्यप्रदेश सरकार ने इंदौर और भोपाल में होने वाले जी-20 देशों के दो सम्मेलनों के आतिथ्य और सुरक्षा की देखभाल के लिए शीर्ष अधिकारियों की एक समिति गठित की है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
एक बयान में कहा गया है कि मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली समिति जी-20 देशों के दो सम्मेलनों के दौरान अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों के आतिथ्य और सुरक्षा व्यवस्था को देखेगी। हालांकि बयान में इन आयोजनों की किसी तारीख का उल्लेख नहीं किया गया है।
समिति में अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा सामान्य प्रशासन और गृह विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव शामिल हैं। इस समिति के सचिव एवं नोडल अधिकारी पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव रहेंगे।
बयान के अनुसार भारत एक दिसंबर 2022 से 30 नवंबर 2023 तक देश भर में जी-20 प्रतिनिधियों की 190 से अधिक बैठकों और सम्मेलनों की मेजबानी करेगा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News