मध्य प्रदेश में पाया गया एच3एन2 से संक्रमित पहला व्यक्ति

Thursday, Mar 16, 2023-11:18 PM (IST)

भोपाल, 16 मार्च (भाषा) मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक व्यक्ति एच3एन2 से संक्रमित पाया गया है। मध्यप्रदेश में इस इन्फ्लुएंजा का यह पहला मामला है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

भोपाल के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. प्रभाकर तिवारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि बुधवार को 20 से 25 वर्ष का एक युवक एच3एन2 की जांच में संक्रमित पाया गया। हालांकि, अब उसमें इस बीमारी के कोई लक्षण नहीं दिख रहे हैं।

अधिकारियों ने बताया कि यह व्यक्ति भोपाल के बैरागढ़ इलाके में स्थित अपने घर पर है। उसे इस बीमारी के लिए कभी अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया। उसने खांसी और जुकाम की शिकायत की थी जिसके बाद उसका नमूना जांच के लिए भेजा गया था।

उन्होंने कहा कि वह घर पर है और ठीक है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News