जनसंपर्क मंत्री बोले- ''शिवराज नहीं, CM कमलनाथ के हिसाब से होगा काम''

1/25/2019 3:18:42 PM

भोपाल: मध्यप्रदेश के हरदा जिले के प्रभारी मंत्री और प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा हरदा पहुंचे। मंत्री शर्मा से यहां किसानों ने कर्जमाफी की सूचि में हुई गड़बड़ियों की शिकायत की और कार्रवाई की मांग की। कलेक्टर कार्यालय में आयोजित बैठक में प्रभारी मंत्री ने कर्ज माफी में हुई गड़बड़ी की जांच के लिए एक टीम गठित करने के निर्देश दिए हैं। 

 

PunjabKesari

 

अधिकारियों को दी हिदायत

हरदा दौरे के दौरान मंत्री ने कई स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत की। शर्मा देर रात अपने पैतृक गांव चौकड़ी पहुंचे, जहां उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात की। कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जिला प्रशासन की बैठक में मंत्री ने अधिकारियों को नए पैटर्न पर काम करने की बात कही। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी कि अब आम जनता की शिकायतों का समाधान जिला स्तर पर ही होना चाहिए। मंत्री पीसी शर्मा ने भाजपा नेता बाबूलाल गौर के कांग्रेस से लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने गौर की तारीफ की और कहा कि 'वे बीजेपी के दूसरे नेताओं से अलग है। बाबूलाल गौर को कांग्रेस से ऑफर मिले हैं तो शायद कोई एक और चमत्कार हो जाए। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस मध्यप्रदेश की अधिकतर सीट जीतेगी।'
 

PunjabKesari

 


सीएम कमलनाथ के हिसाब से होगा काम

प्रदेश में कमलनाथ सरकार को लेकर की जा रही बयानबाजी पर शर्मा ने कहा कि 'भाजपा लोगों के बीच सिर्फ भ्रांति फैला रही है. कांग्रेस की कमलनाथ सरकार 15 साल से भी ज्यादा समय तक चलेगी और यूपीए की सरकार बनेगी। शिवराज सरकार की योजनाएं बंद करने पर उन्होंने कहा कि कोई भी योजना बंद नहीं हो रही है और शिवराज के हिसाब से सरकार काम नहीं करेगी। इस सरकार में काम सीएम कमलनाथ के हिसाब से किया जाएगा।'

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News