धारा 370 हटाने पर मोदी के फैन हुए सीहोर के पुनीत, अपने खून से लिखा धन्यवाद पत्र

Monday, Aug 12, 2019-12:20 PM (IST)

सीहोर(सोनू सूत्र): जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने पर सीहोर के एक युवा पुनीत राठौर सरकार के इस फैसले से बहुत खुश हैं। उन्होंने पीएम मोदी को इस कार्य के लिए अपने खून से पत्र लिखकर शुक्रिया अदा किया। बी ए तक शिक्षित पुनीत राठौर व्यवसायी है। भोपाल नाके पर छोटी सी चाय की दुकान चलाने वाले पुनीत शुरू से ही मोदी की नीतियों के समर्थक रहे हैं।

PunjabKesari


वर्षो से लंबित मांग को लेकर केंद्र सरकार में जैसे ही देश की संसद में धारा 370 को हटाने का प्रस्ताव रखा पुनीत की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस खुशी के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी का शुक्रिया अदा करने और भी कुछ अलग हटकर करने कि चाह ने खून से खत लिखकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का दिल से शुक्रिया अदा किया।

PunjabKesari

उन्होंने अपने खत में लिखा कि माननीय आपने यह फैसला लेकर पुलवामा अटैक व आजतक जितने सैनिक जम्मू व कश्मीर में शहीद हुए हैं। उन्हें आपके द्वारा ऐतिहासिक श्रद्धांजलि दी है। पुनीत ने पीएम मोदी का धन्यवाद करते हुए लिखा कि आपके द्वारा धारा 370 पर पर लिए फैसले के लिए धन्यवाद।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News