Crime News: कट्टा लेकर रेल में कर रहा था सफर आरोपी रणवीर, ऐसे हुआ गिरफ्तार
Thursday, Jun 09, 2022-05:41 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): रेलवे पुलिस ने कट्टा लेकर रेल में सफर करने वाले आरोपी को देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी कट्टे को अपने साथ लेकर घूम रहा था। लेकिन जीआरपी पुलिस ने ट्रेन में सफर करते समय चेकिंग के दौरान उसे पकड़ लिया। जानकारी के मुताबिक आरोपी शाजापुर जिले का रहने वाला है। जिसके पास से पुलिस ने देशी कट्टा जब्त किया है। वहीं जीआरपी पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है।
कट्टा लेकर आरोपी रेल में कर रहा था सफर
रेलवे एसपी निवेदिता गुप्ता ने बताया कि इंदौर पश्चिम रेलवे की एसपी को सूचना मिली थी कि एक युवक ट्रेन में सफर कर रहा है। जब जीआरपी पुलिस ने चलती ट्रेन में युवक को रोककर तलाशी ली तो उसके पास एक देशी कट्टा मिला। पुलिस ने थाने ले जाकर पूछताछ की, तो आरोपी ने अपना नाम रणवीर बताया जो शाजापुर का निवासी है। उसने पुलिस को बताया कि वह आर्मी में भर्ती होना चाहता है लेकिन उससे पहले वह फायरिंग कैसे की जाती है यह सीखना चाहता है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।