कल 9 सितंबर से MP के इन जिलों में बारिश मचा सकती है तांडव! 10 दिन का अलर्ट !

Monday, Sep 08, 2025-09:20 PM (IST)

मौसम अपडेट (MP DESK):जुलाई और अगस्त महीनों में जमकर बरसने वाला मानसून सितंबर में भी खूब बरस रहा है। मध्यप्रदेश में फिर से मानसून एक्टिव  हो चुका है। कल यानिकी मंगलवार 9 सितंबर से कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है । मौसम विभाग के मुताबिक भोपाल में भी तेज बारिश का दौर शुरू हो सकता है। भोपाल के अलावा  विदिशा, रायसेन, होशंगाबाद और सीहोर में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

कल 9 सितंबर को मध्य प्रदेश के जबलपुर, शहडोल, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा और रतलाम में तेज पानी गिरने के आसार हैं। वहीं नर्मदापुरम और रीवा संभाग में बारिश से स्थिति बिगड़ सकती सकती है। लिहाजा सितंबर के दूसरे हफ्ते में आसमान से आफत बरस सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News