सीहोर में बारिश ने मचाई तबाही, सड़कें बनी तालाब, घरों में घुसा पानी छतों पर रहने को मजबूर लोग

Friday, Jul 21, 2023-07:28 PM (IST)

सीहोर/इछावर(धर्मेंद्र राय): सीहोर जिले में बारिश ने भारी तबाही मचा रखी है। जहां देर रात हुई मूसलाधार बारिश से जिले के कई नदी नाले उफान पर हैं। कई क्षेत्र जलमग्न होने से जनजीवन प्रभावित हुआ है। घरों में पानी भरे होने की वजह से लोग छतों पर रहने को मजबूर है। घरों में इतना पानी भर गया है कि लोगों की गृहस्थी का सामान पानी में तैरता हुआ नजर आ रहा है।

PunjabKesari

सीहोर जिले में देर रात हुई बारिश के कारण इछावर तहसील पूरी तरह जलमग्न हो गया है। इछावर तहसील के ग्राम झालकी में नदी नाले उफान पर आ जाने की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त है। कई मकानों में पानी घुस चुका है। गृहस्थी का सामान पूरी तरह तैरता हुआ नजर आ रहा है। इधर खेजड़ा नदी उफान पर आ जाने से बीच गांव का सड़क संपर्क टूट चुका है।

PunjabKesari

नदी में पानी कम होने का घंटों से कर रहे इंतजार...

जिले में आज भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हैं। कई क्षेत्रों में बिजली सप्लाई भी बंद है। सीहोर जिले के इछावर के गोलूखेड़ी झालकी, रामनगर, लसूडिया गोयल, खेजडा, नयापुरा, बिशन खेड़ी, हालियाखेड़ी आदि गांव में बारिश ने तबाही मचा रखी है।

PunjabKesari

पूरी तरह जनजीवन अस्त व्यस्त नजर आ रहा है। वही इछावर एसडीएम विष्णु प्रसाद यादव ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से बातचीत की मैं एसडीएम ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि प्रशासन आपके साथ है। एसडीएम विष्णु प्रसाद यादव लगातार ही बाढ़ प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों का जायजा ले रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News