बरसात का कहर जारी, नदी उफान पर होने से युवक गाड़ी सहित बहे

8/1/2019 11:19:31 AM

सीहोर: बरसात के मौसम में लगातार हो रही बारिश से जहां पूरे भारत में हाहाकार मचा हुआ है। वहीं बारिश के कारण नर्मदा नदी का जलस्तल बढ़ गया है। बुधवार को हुई बारिश के कारण रेहटी क्षेत्र की कोलार नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण दो युवक अल्टो कार सहित कोलार नदी की धारा में कार सहित ही फस गए। सूचना मिलने पर ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंचे परन्तु पानी का बहाव इतना तेज थाकि गाड़ी नदी में बह गई।

दोनों युवक भोपाल के रहने वाले हैं, फिलहाल दोनों सुरक्षित हैं। पुलिस ने भी सख्ती दिखाते हुए कोलार नदी पर जवानों की तैनाती कर दी है ताकि वाहन चालको को नदी पार करने से रोका जा सके। लोगों ने कहा कि मना करने का बावजूद दोनों युवक अपनी अल्टो कार को लेकर पुल पार करने के लिए चले गए लेकिन पानी के तेज वहाव के कारण उनकी गाड़ी फस गई लेकिन दोनो को कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी से निकाल लिया गया। वहीं, तेज बहाव के कारण उनकी कार पानी मे बह गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News