मध्य प्रदेश में बारिश का कहर जारी, अभी भी रेड अलर्ट पर 35 जिले
Wednesday, Sep 11, 2019-04:25 PM (IST)

भोपाल(इजहार हसन खान): मध्यप्रदेश में हो रही भारी बारिश थमने का नाम नहीं ले रही। मौसम विभाग के अनुसार यह सिलसिला आने वाले कुछ दिन और चलेगा। वैदर सिस्टम को देखते हुए मौसम विभाग ने राज्य के 35 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है।
भोपाल, इंदौर, धार, खंडवा ,खरगोन, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, बुरहानपुर, उज्जैन, रतलाम, शाजापुर, आगर, देवास, नीमच, मंदसौर, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, गुना, अशोकनगर, होशंगाबाद, हरदा, सागर, दमोह, टीकमगढ़, छतरपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, नरसिंहपुर, अनूपपुर, डिंडोरी और जबलपुर जिलों में अति से भारी बारिश की संभावना है।