सितंबर में भी बारिश के सितम जारी! मध्य प्रदेश में अगले 5 दिन डराने वाले! समय आफत भरा ! ये अलर्ट जारी

Monday, Sep 01, 2025-07:46 PM (IST)

मौसम अपडेट (MP DESK): इस साल समय से पहले आया मानसून देश भर में बारिश से कहर मचा रहा है। जून के अंत में शुरु हूई बारिशें सितंबर तक सितम मचा रही है। आए दिन के साथ बारिश का रौद्र रुप देखने को मिल रहा है।  शुरुआत में जहां हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश से तबाही हुई थी, अब धीरे-धीरे देश के कई राज्यों को भारी बारिश से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

देश के अलग-अलग हिस्सों में मॉनसूनी बारिश की रफ्तार अब डराने लगी है।  उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में तो मानसूनी बारिश आफत बनती जा रही है। लगातार भूस्खलन से  कई सड़के बंद हैं और लोगों के घर भी बह गए हैं।  लेकिन अब इस बरसात से मैदानी इलाकों में भी तबाही मचानी शुरु कर दी है।

मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली के साथ ही हरियाणा और पंजाब में भी बारिश ने लोगों को डराना शुरु कर दिया है। कई इलाकों में जलभराव होने से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।  बारिश के बीच मौसम विभाग ने फिर अलर्ट जारी किया है।

अगले 5 दिनों के दौरान मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में भारी बारिश

PunjabKesari

अगर बात मध्य प्रदेश की करें तो खतरा अभी टला नहीं है कुछ जिलों के लिए आफत भरा समय है। मध्य प्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट है। सिहोर, देवास, खरगोन, उज्जैन, बुरहानपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, हरदा, बालाघाट, सिवनी और खंडवा में भारी बारिश का अनुमान लगाया है। जाहिर है लगातार बारिश के अलर्ट से लोगों में डर का माहौल है क्योंकि बारिश पहले ही खौफ पैदा कर चुकी है।  IMD के अनुसार अगले 5 दिनों के दौरान मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है ।

तो कहा जा सकता है कि  मौसम के अलर्ट को देखते हुए लोगों को अभी भी आफत से राहत मिलती नहीं दिख रही है ।आने वाले समय में मूसलाधार बारिश के जारी रहने का आसार है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News