SSP के साथ रायपुर पुलिस ने लगाई गश्त, ऑन द स्पॉट बदमाशों को सिखाया मजा
Sunday, Jun 12, 2022-02:17 PM (IST)

रायपुर (शिवम दुबे): राजधानी रायपुर में गुंडे बदमाशों की अब खैर नहीं है। शहर की कानून व्यवस्था बनाने के लिए SSP प्रशांत अग्रवाल ने सड़क पर उतरकर मोर्चा संभाल लिया है। पुलिस गश्त बढ़ाने के साथ-साथ बदमाशों को ऑन द स्पॉट मजा चखाने पर काम कर रही है। शनिवार रात रायपुर पुलिस ने शहर के चप्पे चप्पे पर गश्त कर असामाजिक तत्वों को जमकर फटकार लगाई।
सड़क पर बदमाशों की क्लास
इसी दौरान विधानसभा सीएसपी उदयन बेहार ने खम्हारडीह थाना के अंतर्गत हर गली कूचे में जाकर गश्त की। इस दौरान किसी घटना को अंजाम देने के मकसद से घूम रहे बदमाशों को पकड़ा। जिसके बाद उनके पास से चाकू, गुप्ति समेत कई हथियार बरामद किए है। इसके बाद CSP उदयन बेहार ने मौके पर ही आरोपियों की क्लास लगाते हुए उन्हें फटकार लगाई।