15 सालों के प्रेम संबंध में रोड़ा बन रहा था पति, पत्नी ने प्रेमी से करवा दी हत्या, पत्थर से कुचला सिर

Thursday, Jun 22, 2023-07:59 PM (IST)

रायसेन : रायसेन एक पत्नी ने अपने प्रेमी से पति की बेरहमी से हत्या करवा दी। इतना ही नहीं साक्ष्य मिटाने के लिए पत्थर से सिर कुचल कर उसके कपड़े भी उतार दिए थे। मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी के बीच 15 साल से प्रेम प्रसंग था। पति को रास्ते से हटाने के लिए पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर इस सनसनी वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर गुरुवार को इस अंधे कत्ल का पर्दाफाश किया है। मामला रायसेन जिले के गौहरगंज थाने का है।

PunjabKesari

गोहरगंज थाना क्षेत्र के बीजोर जंगल में रोड किनारे 5 जून को एक व्यक्ति की अर्धनग्न अवस्था में सर कुचली हुई खून से लथपथ लाश मिली थी। आरोपियों द्वारा मृतक की बेरहमी से हत्या की थी सूचना मिलने पर गौहरगंज थाने के उप निरीक्षक आरके चौधरी मौके पर पहुंचे और अपने वरिष्ठ अधिकारियों को अंधे कत्ल की सूचना दी। वही ओबैदुल्लागंज एसडीओपी और फिंगरप्रिंट के अधिकारी द्वारा घटनास्थल की बारीकी से जांच पड़ताल की गई।

PunjabKesari

15 साल से मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी के बीच था प्रेम प्रसंग

सिर कुचली हुई लाश का पुलिस द्वारा सभी थानों में सोशल मीडिया के माध्यम से उसकी पहचान करने की कार्रवाई की गई। इसी दौरान 18 जून को मृतक की पहचान रामगोपाल मीना पिता धन लाल मीणा उम्र 45 वर्षीय निवासी आनंद नगर पिपलानी भोपाल के रूप में की गई। पुलिस द्वारा आगे की कार्यवाही के दौरान सामने आया कि मृतक रामगोपाल की पत्नी अनिता मीना की दोस्ती राजेश मीना नाम के एक युवक से थी। इसी आधार पर पुलिस द्वारा राजेश मीना को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की गई। उसने अपना जुर्म कबूल कर पूरी कहानी पुलिस को बताई।

PunjabKesari

पहले साथ बैठकर पिलाई दारू फिर जंगल में की थी हत्या

पुलिस पूछताछ में आरोपी राजेश मीना पिता राजेंद्र मीना निवासी आनंद नगर पठार भोपाल ने बताया कि मृतक रामगोपाल की पत्नी और उसके बीच लगभग 15 साल से प्रेम प्रसंग था और उसका पति उनके प्रेम के बीच में आ रहा था। पति द्वारा आए दिन उनका विरोध किया जाता था। उन्होंने उसे रास्ते से हटाने के लिए योजना बनाई मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी को 2000 दिए थे। उसे दारू पिलाने उसे साथ में बिठाकर शराब पिलाई उसके बाद उसे रायसेन जिले गौहरगंज चिकलोद थाना क्षेत्र जंगल बिजोर लाकर पहले उसकी बेरहमी से हत्या की फिर साक्ष्य मिटाने पत्थर से उसका सिर कुचल दिया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया यहां से दोनों को जेल भेज दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News