राज बब्बर ने साध्वी प्रज्ञा पर साधा निशाना, प्रत्याशियों को लेकर BJP पर उठाए सवाल

5/3/2019 4:48:04 PM

भोपाल: कांग्रेस के उत्तरप्रदेश के अध्यक्ष और लोकसभा प्रत्याशी राज बब्बर ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान साध्वी प्रज्ञा की उम्मीदवारी को लेकर सवाल उठाए। इस दौरान उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा पर निशाना साधते कहा कि, यहां तो वैराग्य कथा चल रही है। बीजेपी के पास चुनाव लड़ाने के लिए चेहरे नहीं थे। यदि इनका बस चलता तो यह जेल में बंद कैदी को भी चुनाव लड़वा देते। बीजेपी के पास प्रत्याशी नहीं था, जो उन्होंने इस तरह के प्रत्याशी मैदान में उतारा है। साध्वी प्रज्ञा बताएं, उन्होंने कौन सा त्याग और तप किया है। दिग्विजय सिंह ने नर्मदा परिक्रमा की पैदल यात्रा की है। 

PunjabKesari

पीएम मोदी पर बोला हमला
वहीं बब्बर ने मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि पीएम मोदी बहुत जल्दी मिया मिट्ठू बनते है। अगर आपको किसी इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर पुलवामा या फिर दूसरे हमले का अपने जिक्र किया होता तो आपको अवार्ड मिलता तो हम भी तारीफ करते। जोर-जोर से बोलने से कुछ नहीं है।अवार्ड नकली लिए जाएं, उससे ज्यादा अच्छा है लिए ही ना जाए। पीएम को अपने पद की गरिमा बनाई रखना चाहिए। चुनाव मे लोक तंत्र को लोक नीति से लड़ना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News