चुनाव में मतदाताओं में बंटने के लिए राजस्थान से आ रही थी शराब, पुलिस ने पकड़ी

6/29/2022 12:34:09 PM

राजगढ़: मध्य प्रदेश में शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव कराने के लिए पुलिस सतर्क है। इस कड़ी में राजगढ़ पुलिस ने चुनाव में बंटने आई शराब को जब्त करने की कार्रवाई की है। एएसपी मनकामना प्रसाद ने बताया कि बीयर व अंग्रेजी शराब की पेटियां राजस्थान से आ रही थी। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर पिकअप वाहन को पकड़ा है। जिसमें किंगफिशर की 107 पेटी जब्त पकड़ी गई है। पुलिस के अनुसार इसकी कीमत करीब 11 रुपए आंकी गई है।

PunjabKesari

राजस्थान से आ रही थी शराब: पुलिस  

पंचायत चुनाव (panchayat election 2022) को प्रभावित करने तथा मतदाताओं को लुभाने के लिए अवैध शराब (illegal liquor) की एक खेप राजस्थान से राजगढ़ की ओर आ रही थी। तभी राजगढ़ कोतवाली पुलिस (rajgarh kotwalo police) ने उसे दबोच लिया। जानकारी के अनुसार मंगलवार को राजस्थान के दांगी पुरा की ओर से एक पिकअप वाहन (pickup) में शराब भरे होने की सूचना राजगढ़ कोतवाली पुलिस (rajgarh kotwalo police) को मिली थी। जिसके बाद पुलिस (police) ने सक्रियता दिखाते हुए इसे पकड़ लिया।

एसपी ने दिए थे कार्रवाई के सख्त निर्देश 

इसमें करीब 110 पेटी बीयर मिली है। वहीं एसपी (rajgarh police) अवधेश कुमार गोस्वामी ने पंचायत चुनाव में अवैध शराब बांटने को लेकर सख्त रूख अपनाया हुआ है। राजगढ़ पुलिस की 3 दिन के भीतर यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News