BJP प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा से मुलाकात के बाद बदल गए राकेश गिरी के शब्द, बोले- मैं माफी मांगता हूं
Monday, Jun 07, 2021-04:03 PM (IST)

भोपाल (इजहार हसन खान): बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से मुलाकात के बाद राकेश गिरी के स्वर अब बदले बदले से दिखाई दे रहे हैं। दरअसल वीडी शर्मा से मुलाकात के बाद राकेश गिरी ने सिंधिया समर्थकों के खिलाफ दिए हुए अपने बयान पर सफाई दी है।
दरअसल राकेश गिरी ने सिंधिया समर्थकों के खिलाफ दिए गए बयान पर खेद जताते हुए कहा है कि मैं सिंधिया समर्थकों पर दिया गया बयान वापस लेता हूं। अपनी बात पर मापी मांगते हुए उन्होंने कहा है कि चर्चा के दौरान जो घटना क्रम हुआ उसके लिए मैं खेद प्रकट करता हूं। उन्होंने कहा है कि क्षणिक परिस्थिति थी जिसके कारण आवेश में आ गया था, मेरा किसी से कोई भी विवाद नहीं है।