मध्य प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल का हाल बेहाल, 2 नवजात शिशुओं के हाथ कुतर गए चूहे
Tuesday, Sep 02, 2025-04:57 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : मध्य प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमवायएच (MYH) में लापरवाही और अव्यवस्थाओं का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। अस्पताल के नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई (NICU) में चूहों ने दो अलग-अलग दिनों में दो नवजात शिशुओं के हाथ कुतर दिए। ये घटनाएं रविवार और सोमवार को हुईं, जिससे अस्पताल प्रबंधन की नींद उड़ गई है।
दरअसल दोनों नवजात कुछ दिन पहले ही जन्म के तुरंत बाद एनआईसीयू (NICU) में भर्ती किए गए थे। अस्पताल स्टाफ के मुताबिक वार्डों में चूहे हो गए हैं और एनआईसीयू में तो कई दिनों से एक बड़ा चूहा सक्रिय है। रविवार को जब पहला मामला सामने आया था, तब डॉक्टर को लगा कि बच्चे को कोई इन्फेक्शन हुआ है। लेकिन सोमवार को जब फिर नवजात को चूहा काट गया, तो डॉक्टरों ने तुरंत इलाज शुरू किया।
वही अस्पताल अधीक्षक डॉ. अशोक यादव ने घटनाओं की पुष्टि करते हुए कहा कि दोनों बच्चे ठीक हैं। चूहों ने उन्हें काटा था। अस्पताल में चूहों की आवाजाही रोकने के लिए सभी इंतजाम किए जा रहे हैं। बड़े स्तर पर पेस्ट कंट्रोल की तैयारी है। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि मरीजों के परिजन भोजन सामग्री वार्ड तक ले आते हैं, जिससे चूहों की संख्या बढ़ रही है। खास बात यह कि सूत्रों ने बताया कि अस्पताल में आखिरी बार वृहद पेस्ट कंट्रोल पांच साल पहले किया गया था।