इंदौर पहुंची रवीना टंडन, रेप घटनाओं पर बोली- फास्ट ट्रैक कोर्ट के साथ कड़ा कानून बनाए सरकार

Wednesday, Dec 11, 2019-11:54 AM (IST)

इंदौर: मंगलवार को बॉलीवुड एक्‍ट्रेस रवीना टंडन इंदौर में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची। मीडिया से बातचीत के दौरान रवीना ने कहा कि उन्हें इंदौर शहर की स्वच्छता की जमकर तारीफ की और इसके लिए शहर वासियों को बधाई दी। वहीं उन्होंने देशभर में हो रही रेप की घटनाओं पर अपनी बेबाक राय रखी। रेप की घटनाओं को लेकर उन्‍होंने कहा कि मैं ऐसी घटनाओं पर हमेशा सोशल मीडिया के जरिए अपना विरोध दर्ज कराती रहती हूं। ऐसी घटनाओं से बहुत दुख होता है।इसके अलावा रवीना टंडन ने बताया कि उन्हें इंदौर की नमकीन बहुत पंसद है।

PunjabKesari

रवीना टंडन ने महिलाओं से हो रही रेप की घटनाओं को रोकने के लिए कहा कि सरकार को तत्काल फास्ट ट्रैक कोर्ट के साथ कड़े कानून बनाने को लेकर बिल पारित करना चाहिए, जिससे पीड़ितों को जल्द से जल्द न्याय मिल सके। उन्होंने कहा कि 2012 के दिल्ली निर्भया कांड पर उन्होंने एक फिल्म भी बनाई है। ऐसे अपराधों को रोकने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट की जरुरत है ताकि जल्द से जल्द अपराधियों को सजा हो सके।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News