रिलायंस कोल माइंस में बड़ा हादसा, गई दो वर्कर्स की जान, पत्नी ने की 1 करोड़ मुआवजे की मांग

Sunday, Nov 15, 2020-06:31 PM (IST)

सिंगरौली(अनिल सिंह): जब पूरे देश में लोग दिवाली मना रहे थे उसी दौरान एक हादसे में दो घरों के चिराग बुझ गए। जहां रिलायंस कोल माइंस में काम कर रहे दो वर्करों की हादसे में जान चली गई। हादसे के बाद परिजनों में रोष है और मृतक की पत्नी कंपनी के गेट पर ही धरने पर बैठ गई। उसकी मांग है कि कंपनी अब उसके पति की मौत का मुआवजा दें और परिवार के मेंबर को नौकरी दे। लेकिन न तो कंपनी मालिक और न ही किसी अन्य ने पीड़िता से मिलने की कोशिश की और न ही किसी तरह का संज्ञान लिया।

PunjabKesari

दरअसल, यह मामला तब घटा जब रिलायंस कोल माइंस में किसी कार्य के लिए बोलोरो पिकअप में सवार होकर तीन लोग जा रहे थे कि सामने से कंपनी का फूल पैक ट्रक आया और बोलोरो को जबरदस्त टक्कर मारते हुए चकनाचूर कर दिया। इस हादसे में दो वर्कर्स की दर्दनाक मौत हो गई है। हादसे में जान गवाने वाले आदेश शाह के परिजनों ने शव लेने से मना कर दिया। उनका कहना है कि कंपनी उसकी मौत का 01 करोड़ रुपया मुआवजा दे, नहीं तो वे धरने पर बैठ जाएंगे। इस बात की सूचना लगते ही कई थाना की पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। लेकिन पत्नी अपनी जिद्द पर अड़ी बैठी है। इस मांग को लेकर महिला के समर्थन में खड़े लोगों ने रिलायंस कंपनी प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Related News