Video: कटनी में राहत: 6 सदस्यों की रिपोर्ट नेगेटिव, कैमोर में रहेगा टोटल लॉकडाउन

4/8/2020 3:03:23 PM

कटनी(संजीव वर्मा): मध्य प्रदेश के कटनी जिले में एक राहत की खबर है कि वहां भेजे गए एक ही परिवार के 6 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। लेकिन एहतियात के तौर पर जिले के कैमौर में टोटल लॉकडाउन रहेगा। हालांकि बाकी क्षेत्रों में इस दौरान थोड़ी राहत रहेगी। वही कैमोर में सभी जररुी चीजों के साथ अन्य चीजों की विक्री पर पाबंदी रहेगी। प्रशासन द्वारा कैमोर क्षेत्र में सब्जी फल, दूध, दवा और अत्यावश्यक सेवा घर पर पहुंचाने का प्रयास किया जायेगा।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार,  5 अप्रैल को कैमोर निवासी पांडेय की जांच रिपोर्ट में कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया। जिसके बाद परिवार के अन्य 6 सदस्यों के सैंपल जांच हेतु भेजे गए थे। लेकिन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कटनी जिले के कैमोर क्षेत्र में आज 8 अप्रैल को टोटल लाक डाउन रहेगा। कलेक्टर शशि भूषण सिंह ने बताया है कि कैमोर सहित पूरे कटनी जिले में 7 और 8 अप्रैल को टोटल लाक डाउन सख्ती से लागू किया गया था। किंतु अब कैमोर क्षेत्र को छोड़कर कटनी जिले में 8 अप्रैल को अतिआवश्यक सेवा में सोशल डिस्टेंस और निर्धारित मापदंड के पालन करते हुए छूट प्रदान की गई है। कोरोना संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत पूरे देश में 14 अप्रैल तक लागू लाक डाउन अवधि में कटनी जिले में भी लाक डाउन का पालन बदस्तूर जारी रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News