नदी में रेस्क्यू टीम की नाव पलटी, दो जवान बह गए,एक ग्रामीण की डूबने से मौत..
Thursday, Aug 22, 2024-09:54 AM (IST)
भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में कुंवारी नदी में एक व्यक्ति का रेस्क्यू करने उतरी SDRF की टीम की नाव पलट गई, बताया जा रहा है कि दो जवान बह गए हैं। यह हादसा बुधवार देर शाम का है एसडीआरएफ की टीम की बोट भंवर में फस गई थी और पलट गई, नाव में चार लोग सवार थे जिनमें तीन जवान थे और एक गोताखोर भी था। ग्रामीणों ने गोताखोर और एक जवान को तो रस्सी के सहारे बचा लिया लेकिन दो जवान जैकेट निकलने के बाद गहराई की तरफ चले गए।
मध्य प्रदेश के भिंड जिले में आने वाले देहात थाना क्षेत्र में कचोंगरा गांव में कुंवारी नदी बहती है और यहां पर चेक डैम भी बना हुआ है, यहां पर विजय सिंह नाम के व्यक्ति की गाय पानी में फंस गई थी, विजय उसको बचाने गया लेकिन विजय पानी में फंस गया उसके बाद उसका भाई सुनील उसको बचाने गया और वह भी पानी में फंस गया था।
विजय की पानी में डूबने से मौत हो गई, सुनील को फंसा देखकर ग्रामीणों ने तत्काल एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी SDRF की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू के दौरान टीम की नाव पलट गई बुधवार को रात होने से रेस्क्यू में दिक्कत आ रही थी .इसलिए रेस्क्यू रोक दिया गया था।