दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री कंप्यूटर बाबा ने दिया इस्तीफा

10/1/2018 5:40:12 PM

भोपाल : मध्य प्रदेश में राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त कंप्यूटर बाबा ने मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है। कंप्यूटर बाबा का आरोप है कि सरकार संत समाज की उपेक्षा कर रही है, सरकार धर्म के प्रति नहीं चलना चाहती है।  इससे पहले कंप्यूटर बाबा ने सरकार से मांग की कि प्रदेश में एक नर्मदा मंत्रालय भी बनाया जाए। कंप्यूटर बाबा का कहना है कि नर्मदा नदी अच्छी स्थिति में नहीं है, इसके लिए एक मंत्रालय की भी आवश्यकता है और कई अन्य मंत्रालयों को स्थापित करना होगा।
PunjabKesari
उन्होंने यह भी कहा कि  जितनी सुख सुविधा गौमाता के लिए चाहिए उतना ही नर्मदा के लिए भी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री जो भी आवश्यक सोचते हैं वह करेंगे। कंप्यूटर बाबा उन पांच बाबाओं में शामिल हैं जिन्हें शिवराज सरकार ने राज्यमंत्री के दर्जे से नवाजा था। इससे पहले कंप्यूटर बाबा तब चर्चा में आए थे जब वे राजधानी भोपाल पहुंचे और सरकारी गेस्ट हाउस की छत पर धूनी रमाकर बैठे थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News