रिटायर्ड अधिकारी ने 24 साल के युवक को बनाया अपनी हवस का शिकार.. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
Wednesday, Feb 08, 2023-07:41 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): अपनी हवस को मिटाने के लिए एक पढ़ा लिखा व्यक्ति किस हद तक जा सकता है। यह कहा नहीं जा सकता... एक ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर मैं सामने आया है। जहां एक रिटायर्ड अधिकारी ने अपनी हवस मिटाने के लिए राह चलते युवक को अपनी बातों में उलझा कर अपने घर ले गया, और चाकू की नोक पर उसे अपना शिकार बनाया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है।
आपको बता दें पूरा मामला राऊ थाना क्षेत्र का है। थाना प्रभारी नरेन्द्र रघुवंशी ने बताया कि एक युवक राऊ चौराहे पर पीथमपुर जाने के लिए बस का इंतजार कर रहा था, इसी बीच बिल्कुल अच्छे कपड़े पहने और ठीक-ठाक से बात करने वाला एक व्यक्ति आया और उसने अपना नाम माखनलाल बताया, उसने कहा कि रात हो चुकी है बस नहीं मिलेगी तो मेरे फ्लैट पर ही रुक जाओ। सुबह चले जाना। वह युवक उस व्यक्ति की बातों में आ गया और उसके साथ फ्लैट पर पहुंच गया। फ्लैट पहुंचने के बाद आरोपी माखनलाल ने युवक के साथ चाकू की नोक पर अप्राकृतिक कृत्य किया और यह बोला कि अगर किसी को बताया तो उसे जान से मार देगा। जिसके बाद युवक घबरा गया और युवक का इस बीच मोबाइल भी बंद हो गया। युवक उसके यहां से निकला और पीथमपुर पहुंचा। वहां पर उसने अपना फोन चार्ज कर हंड्रेड डायल को पूरे घटनाक्रम की सूचना दी। जिसके बाद उसे राऊ थाने पहुंचाया गया। जिसके बाद राऊ पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर 377 का मामला दर्ज कर आरोपी माखनलाल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी बीएसएनएल का रिटायर्ड अधिकारी है, और घर पर वह अकेला रहता है।