रीवा: बस स्टैंड पर संदिग्ध सूटकेस मिलने से हड़कंप, मौके पर पहुंची सिविल लाइन पुलिस...जानिए घटना की सच्चाई
Friday, Nov 04, 2022-12:40 PM (IST)

रीवा(सुभाष मिश्रा): रीवा बस स्टैंड पर संदिग्ध सूटकेस मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरु की। घटना शहर के पुराने बस स्टैंड की बताई जा रही है। जहां संदिग्ध सूटकेस मिला है जिसके भीतर बम होने के संकेत मिले थे। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सिविल लाइन पुलिस ने बक्से को खुलवाने के लिए बम स्क्वाड को बुलाया।
दरअसल, यह घटना सच्ची नहीं बल्कि पुलिस का माक ड्रिल था, घटना की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन की सजगता का इम्तिहान लिया गया था और पुलिस लगभग सफल रही।
वहीं एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस समय-समय पर रीवा में मॉक ड्रिल करती रहती है जिसको लेकर यह पता लगाया जा रहा था कि जिले के थानों की पुलिस कितनी सक्रिय है? हालांकि इस घटना से पुराने बस स्टैंड में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल जरूर निर्मित हो गया था।