cgbse result 2022: रितेश कुमार साहु ने 12वीं में किया टॉप, ये आई रैंक

5/14/2022 4:17:03 PM

बालोद (लीलाधर निर्मलकर): छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (chattisgarh Board of Secondary Education) 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा परिणाम आज शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम (premshay singh tekam) ने घोषित किया। कक्षा 12वीं के छात्र रितेश कुमार साहु (ritesh kumar sahu) ने 95.60 प्रतिशत के साथ पूरे प्रदेश में top 10 में जगह बनाई है। रितेश मैथ्स (Mathematics student) का स्टूडेंट है, जिसने झलमला गांव के ही शासकीय स्कूल (father government teacher) में पढ़कर टॉप किया है। छात्र शुरू से ही मेधावी है। वर्तमान में एनडीए की कोचिंग के लिए लखनऊ (lucknow) में रहकर पढ़ाई कर रहा है।

घर में छाई खुशियां 

छात्र रितेश कुमार साहू (ritesh kumar sahu) के पिता के पिता प्यारेलाल साहू भी झलमला के हायर सेकेंडरी स्कूल (higher secondary school) में टीचर है। अपने बेटे की इस उपलब्धि पर रितेश के पिता सहित पूरा परिवार बेहद उत्साहित है। रितेश के घर बधाई देने वालों का तांता लगा है और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी के पल को यादगार बना रहे हैं। हालांकि उनका बेटा इस वक्त उनके साथ नहीं है। इस बात का परिवार को मलाल जरूर है। रितेश अपने माता-पिता का बड़ा बेटा है वह इनके एक छोटा भाई है। पिता शिक्षक और मां हाउसवाइफ है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News