छिंदवाड़ा में भीषण सड़क हादसा पिकअप ने बाइक में मारी टक्कर, पति-पत्नी की मौत
Wednesday, Oct 09, 2024-10:54 AM (IST)
छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में मंगलवार को सड़क हादसे में दंपति की दर्दनाक मौत हो गई है, तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में पति-पत्नी ने दम तोड़ दिया राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और पति-पत्नी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। देहात पुलिस का कहना है कि उसरिया गांव के रहने वाले अशोक चौकसे पत्नी संगीता के साथ मंगलवार को मंदिर में दर्शन करने के लिए गए थे और मंदिर से लौट रहे थे।
नवेगांव बायपास के पास सामने से आए पिकअप वाहन ने उनको टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दंपति बाइक से उछलकर सड़क पर गिरे और मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर पिकअप वाहन जब्त कर लिया है, वहीं इस मामले पर राहगीरों का कहना है कि लगभग आधे घंटे तक शव सड़क पर पड़ा रहा जिसके बाद सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जब तक पति-पत्नी की मौत हो चुकी थी।