मत्स्य उत्पादन में बालाघाट प्रदेश का रोल मॉडल- जबलपुर कमिश्नर

Monday, Sep 30, 2019-05:04 PM (IST)

बालाघाट(हरीश लिलहरे): जबलपुर संभाग के कमिश्नर राजेश बहुगुणा अपने दो दिवसीय दौरे पर बालाघाट पहुंचे। उन्होंने यहां कई शासकीय कार्यों और शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन का निरीक्षण किया। उन्होंने मत्स्य उत्पादन और कई मामलों में बालाघाट जिला का गुणगान करते किया और बालाघाट को प्रदेश का रोल माॅडल बताया। वहीं उन्होंने किसानों और ग्रामीण महिलाओं को रोजगार पर आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कदम उठाने की बात कहीं।

PunjabKesari

बालाघाट प्रवास पर अधिकारियों के दल के साथ कमिश्नर राजेश बहुगुणा ने गांगुलपार जलाशय में मत्स्य उत्पादन और 107 सदस्यों की मछुआ समितियों के द्वारा बेहतर मत्स्य पालन और उत्पादन की सराहना की। इसके अलावा वारासिवनी क्षेत्र के डोंगरमाली में कृष्णा मछुआ समिति के द्वारा मछली के साथ-साथ बेहतर झिंगा पालन और उत्पादन के साथ-साथ मध्यप्रदेश समेत अन्य राज्यों में इसके विक्रय को लेकर इनकी जमकर तारीफ की।

PunjabKesari

इस दौरान कमिश्नर ने अन्य स्व सहायता समूह और शासकीय कार्यो का जायजा लिया। मीडिया से चर्चा करते हुये उन्होंने कहा कि बालाघाट कलेक्टर और मत्स्य अधिकारी के मार्ग दर्शन में यहां मत्स्य उत्पादन का अन्य जिलों की तुलना में काफी बेहतर कार्य हो रहा है और बालाघाट इस मामले में रोल माॅडल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News